प्यार के साइड-इफेक्ट्स…

प्यार के साइड-इफेक्ट्स मत बताना कभी किसी को,

बताना तो बस ये कि प्यार कितना ख़ूबसूरत एहसास है…

क्यूंकि हर किसी पर प्यार के साइड-इफेक्ट्स नहीं होते

ये बस उन लोगों पर होते हैं

जिनका दिल प्यार से लबालब भरा होता है,

और एक दिन टूट जाता है, हो जाता है ख़ाली….

प्यार से नहीं, एहसासों से नहीं,

बस ख़ालीपन से ख़ाली….

इतना ख़ाली के वो कुछ नहीं चाहता

सिवाय प्यार से भर जाने के….

तो फिर एक दिन कोई तुम पर भरोसा जताता है

अपने प्यार का क़िस्सा बताता है,

और जब तुम सुनते हो क़िस्से

किसी और के प्यार में होने के

तो फिर भर जाते हो

उसी प्यार के एहसास से,

जिससे तुम ख़ाली थे…

ये सिखा देता है दुआ करना

हर प्यार करने वाले के लिये…

दुआओं से मन भरा होता है,

मगर ख़ाली-ख़ाली सा….

ख़ाली-ख़ाली सा,

मगर फिर भी भरा-भरा,

बस यही है प्यार,

और यही साइड-इफेक्ट प्यार का….

फिर भी,

प्यार के साइड-इफेक्ट्स मत बताना कभी किसी को,

बताना तो बस ये कि प्यार कितना ख़ूबसूरत एहसास है।

#रshmi

©️therashmimishra.com

Credit: Free Photo Library by WordPress

2 Replies to “प्यार के साइड-इफेक्ट्स…”

Leave a reply to mindvoice88writer Cancel reply