मेरे प्यार की ख़बर बस मुझको थी…

मेरे जलने की ख़बरबस मुझको थी,,,कहीं उसका नाम ना कह दूँउसे बस ये फिकर थी...था वो नहीं कोई मेरा,है नहीं वो कुछ भी...मगर वो जो कुछ था, ये ख़बरबस मुझको थी....मेरे प्यार की ख़बर बस मुझको थी.... दिल तोड़ जाना है आसान बहुत,दिल में किसी को बसाना मगर ईज़ी (easy) नहीं है,था उसको ये मालूम, …

कहानी जो छोड़ आए पीछे…

कहानी जो छोड़ आए पीछे,छोड़ दो उसे उस हाल पे पीछे... रहने दो फ़ासला बीच में अपने,आ गया जो प्यार के पीछे... रहना है हमें कुछ दिन अकेले,पड़े हो क्यूं मेरे साथ के पीछे? इतनी ज़रूरी भी नहीं मैं तुमको,लगे हो क्यूं नुकसान के पीछे? ख़्वाबों में आना, बहाना है अच्छा,बहाने हैं तेरी हर बात …