मुझे ख़ुद से भर गया, और
वो मुझसे मिला नहीं…
आया था वो मुझ तक,
हाँ, मुझ तक रुका नहीं…
मिलता तो अच्छा था,
पर ऐसा कभी हुआ नहीं…
प्यार है उससे मुझे,
जज़्बा मग़र बचा नहीं…
गुलाबी है रूह यूं,
के वो मुझसे जुदा नहीं….
कसक है ये ज़िंदगी में,
उससे कोई गिला नहीं…
Bikhrekhayaal | #रshmi
©️ therashmimishra.com
